Nojoto: Largest Storytelling Platform

रात अभी अभी ही हुई है, फिर से उसकी याद आएगी, यादगी

रात अभी अभी ही हुई है,
फिर से उसकी याद आएगी,
यादगी में अब नींद मेरी भी 
कहीं खो सी जाएगी,
अब हर रात 
ज़ख्म कुरेदे जाएंगे,
हां,
दिल टूट रहा था मेरा 
उस रात में,
सन्नाटे रात में भी 
अब
ज़ोर ज़ोर से चिल्लाएंगे,
कानों को अपनी बंद कर
सुकून क्या मिलता मुझे 
उसकी याद में कभी रोना
कभी हंसना,कभी मुस्कुराना
अब
यही तो सच्चा लगता मुझे.....

©ईsha roज़ी
  सन्नाटे #Nojoto #isharozymoses #nojotostraks  SumitGaurav2005 "सीमा"अमन सिंह अब्र The Imperfect Irfan Saeed Naveen Chauhan