Nojoto: Largest Storytelling Platform

मतलबपरस्त लोग सिखा देते हैं हुनर हैवानों से बेहत

मतलबपरस्त लोग 

सिखा देते हैं हुनर हैवानों से बेहतर,
जुल्म के राही, स्याहपोश नवाब होते हैं 

दिल चाहे किसी का हो जाए छलनी,
वो फ़िर भी ज़ुल्म करते रहते हैं 

किसी की फ़िक्र नहीं है जिनको कोई,
ये वो मतलबपरस्त लोग होते हैं 

लोगों का ही धन लूट लूटकर,
अपनी तिजोरी भरते रहते हैं 

दूसरों की बली चढ़ाकर,
वो ख़्वाब नायाब देखते हैं 

कोई रोए तो रोए, क्या फर्क़ पड़ता है,
वो आँसुओं में भी अपना स्वार्थ देखते हैं 

लोगों की भावनाओं को ना समझकर,
ये उनके जज़्बातों से खेलते हैं 

दूसरों के कंधे पर चढ़कर,
ये जीत के हक़दार बनते हैं 

गरीबों के मुँह का निवाला छीनकर,
ये अपना पेट भरने को तैयार रहते हैं 

अपनी वाह वाही के ख़ातिर,
ये दुनिया को ध्वस्त होते हुए भी देख सकते हैं

©Poonam Suyal
  #matlab 
#swarth 
#nojotowriters