कितने मोहब्बत के दरिया में नफ़सियात हो गए इकरार ना मिलने पर अपना सब कुछ खो बैठे। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नफ़सियात" "nafsiyaat" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है मनोविज्ञान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है psychology. अब तक आप अपनी रचनाओं में मनोविज्ञान शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नफ़सियात का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये नफ़सियाती मरीज़ों का शहर है 'क़ैसर' कोई सवाल उठाओगे मारे जाओगे