Nojoto: Largest Storytelling Platform

बिना मिले भी किसी की आदत लग सकती है, बिना मिले कोई

बिना मिले भी किसी की आदत लग सकती है,
बिना मिले कोई इतना अच्छा लग सकता है,
बिना मिले कोई अपना कैसे हो सकता है,
बिना मिले कोई इतना पास कैसे हो सकता है,
बिना मिले कोई आपके लिए इतना बेताब कैसे हो सकता है,
ये दूरियां दिलों इतना नज़दीक कर देती हैं,
कि कोई आपके कुछ भी कर सकता है।

©Tarun RAJPUt 
  #बिना_मिले