Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ बातें बिना कहे ही समझते हैं ꫰ मोहब्बत केे दायर

कुछ बातें बिना कहे ही समझते हैं ꫰
मोहब्बत केे दायरे, आँखों से झलकते हैं ꫰꫰

करते नहीं मुलाक़ात यूँ बेवजह हमसे ꫰
हमको बस यूँ वो दूर से ही तकते हैं ꫰꫰

हाँ यार ! हम अब भी सर झुका कर मिलते हैं ꫰
वो हमारे लेहजा अब भी कहाँ समझते हैं ꫰꫰

मतलब नहीं करते, हम मोहब्बत उनसे ꫰
सुना है, ये सवाल वो खुद से ही करते हैं ꫰꫰

और रखते हैं लिहाज वो बस "जय" की ꫰
वरना इस दुनिया से, वो कहाँ डरते हैं ꫰꫰

और समझो मैं तो हूँ, एक शायर आम ꫰
मोहब्बत में उनको, हम आम कहाँ दीखते हैं ꫰꫰

यार कुछ तो बात हैं उन सूटों में भी ꫰
वो कुछ भी पहने, हर रंग में जचते हैं ꫰꫰

©Jayesh gulati
  और समझो मैं तो हूँ, एक शायर आम ꫰
मोहब्बत में उनको,हम आम कहाँ दीखते हैं ꫰꫰

Jai
©jayesh_gulati
.
.
.

और समझो मैं तो हूँ, एक शायर आम ꫰ मोहब्बत में उनको,हम आम कहाँ दीखते हैं ꫰꫰ Jai ©jayesh_gulati . . . #Instagram #suit #writer #शायरी #jai #nojotihindi #lehja #nojolove #writerofindia #jai_writes

92 Views