Nojoto: Largest Storytelling Platform

हकीकत से रूबरू हो चुके है। अब कोई ख्वाब सजाना नही

हकीकत से रूबरू हो चुके है।
अब कोई ख्वाब सजाना  नही है

 बहुत की गलतियां पहले
अब उन्हें दोहराया नही है

दोस्त बने चाहे दुश्मन
अब किसी से खबराना नही है

जो समझे मुझे  वो ठीक
अब किसी को समझाना नहीं है

जो लोग पीछे छूट गए
अब किसी को मनाना नही है

अब समझ गए है वजूद अपना
दूसरो के लिए खुद को मिटाना नहीं है ।

©Naina खुद को बदलना नहीं है ।।


#Travel
हकीकत से रूबरू हो चुके है।
अब कोई ख्वाब सजाना  नही है

 बहुत की गलतियां पहले
अब उन्हें दोहराया नही है

दोस्त बने चाहे दुश्मन
अब किसी से खबराना नही है

जो समझे मुझे  वो ठीक
अब किसी को समझाना नहीं है

जो लोग पीछे छूट गए
अब किसी को मनाना नही है

अब समझ गए है वजूद अपना
दूसरो के लिए खुद को मिटाना नहीं है ।

©Naina खुद को बदलना नहीं है ।।


#Travel
naina8973472232150

Misandry

Bronze Star
Super Creator