Nojoto: Largest Storytelling Platform

वही फिर याद आने लगे है,जिन्हे भूलने मे जमाने लगे ह

वही फिर याद आने लगे है,जिन्हे भूलने मे जमाने लगे है।वो है पास और याद लगे है, मोहब्बत के होश अब ठिकाने लगे है।सुना है हमे वो भूलाने लगे है, ते क्या हम उन्हे याद आने लगे है।हटाये थे जो राह से दोस्ती की,वो पत्थर मेरे घर आने लगे है। ये कहना था उनसे मोहब्बत है मुझ  को, ये कहने मे मुझको जमाने लगे है। हवाएँ चली न मौजे ही ऊठी,अब ऐसे भी तूफान आने लगे है। कयामत़ यकीनन करीब आ गई है, "खुमार"अब तो मस्जिद मे जाने लगे हैं।##खुमार बाराबंकी💜

©s s
  #You&Me #dil ki baatein
ss1972098453833

s s

New Creator

#you&Me #Dil ki baatein #खुमार

249 Views