Nojoto: Largest Storytelling Platform

है चांद को छूने की आश , हम करते रहेंगे अथक प्रयास

है चांद को छूने की आश , हम करते रहेंगे अथक प्रयास ,
आज यदि अनुतीर्ण हुए हैं , तो कल हम उत्तीर्ण हो दिखलाएंगे ,
वो दूर नहीं दिन जब चांद पर भी   हम अपना परचम लहराएंगे ।

संपर्क हमारा टूटा है , आश नहीं टूटी है पर ,
आज न सही कल फिर , ये वार हम दोहराएंगे ,
उपहास उड़ाने वाले को हम मीठा थप्पड़ जड़ जायेंगे,
वो दूर नहीं दिन जब चांद पर भी  हम अपना परचम लहराएंगे ।

रूठे चांद को मनाना हमें आता है, 
अब तो मंगल पर भी मंगलध्वनि गूंजेगी ।
पूर्ण यक़ीन है हमें अपने इसरो सुरविरों पर, चांद पर भी अपनी जमीन होगी ।
वर्षों के मेहनत का लोहा हम दुनियां वालों को मनवाएंगे।
वो दूर नहीं दिन जब चांद पर भी  हम अपना परचम लहराएंगे । #chandrayaan2 
there is no failure in science.
है चांद को छूने की आश , हम करते रहेंगे अथक प्रयास ,
आज यदि अनुतीर्ण हुए हैं , तो कल हम उत्तीर्ण हो दिखलाएंगे ,
वो दूर नहीं दिन जब चांद पर भी   हम अपना परचम लहराएंगे ।

संपर्क हमारा टूटा है , आश नहीं टूटी है पर ,
आज न सही कल फिर , ये वार हम दोहराएंगे ,
उपहास उड़ाने वाले को हम मीठा थप्पड़ जड़ जायेंगे,
वो दूर नहीं दिन जब चांद पर भी  हम अपना परचम लहराएंगे ।

रूठे चांद को मनाना हमें आता है, 
अब तो मंगल पर भी मंगलध्वनि गूंजेगी ।
पूर्ण यक़ीन है हमें अपने इसरो सुरविरों पर, चांद पर भी अपनी जमीन होगी ।
वर्षों के मेहनत का लोहा हम दुनियां वालों को मनवाएंगे।
वो दूर नहीं दिन जब चांद पर भी  हम अपना परचम लहराएंगे । #chandrayaan2 
there is no failure in science.
ankitvatsa7235

Ankit Vatsa

New Creator