Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो मोहब्बत की अधूरी कहानी लिखी है, वो गुजरी हसीन ज

वो मोहब्बत की अधूरी कहानी लिखी है,
वो गुजरी हसीन जिंदगानी लिखी है
कभी साथ था मेरे एक रहवर मेरा
उससे बिछड़ी याद पुरानी लिखी है

तन्हाई में गुजरी रात सुहानी लिखी है
अपने यार की खूबसूरत निशानी लिखी है
ख्वाबों में अक्सर जो मिलता है मुझसे
बिन उसके जिंदगी की रवानी लिखी है

नाम उसके ज़िन्दगी और शायरी लिखी है
उसके ख्यालों में बीत रही जवानी लिखी है
हर जख्म को अपने सीने से लगाकर
दिल के एहसास को अपनी जुबानी लिखी है...

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #meri_kalam_se 
#meri_zindagi❣️

#meri_kalam_se meri_zindagi❣️

270 Views