जिन रिश्तों के लिए, हम अपनी जान देते है... क्या सच में वो इस लायक़ है? एक रोज़ अचानक "रुकी" तो पता चला... वो रिश्ता मेरे चलाने से ही "चल" रहा था... अब मुझे लगता है.. कुछ रिश्ते जिस हाल में है, उन्हें उसी हाल में छोड़ देना बेहतर है... उन्हें ज़्यादा सम्भालने के चक्कर में, हम खुद ही बिखरने लगते है... और फ़िर एक दिन एहसास होता है, वो रिश्ता तो कभी था ही नहीं... तुम्हें समझने के लिए कभी कोई था ही नहीं...! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) रिश्ते 🤔 #matangiupadhyay #Nojoto #Hindi #thought #SAD