31 अगस्त रात के डेढ़ बज रहें है और मुझे एक गाना सुनाई दे रहा है तुम्हारी मोहब्बत में लूटा देंगे जान। और ये क्या उधर your quote रण्डीबाजार में मेरी मौत की साजिश रची जा रही है कोई कहता है ऐसे मारेंगे कोई कहता है वैसे मारेंगे सालिक ने जैसा बताया वैसे ठीक वैसे मेरे आंखों के सामने यमराज दिख रहें है उन्हें मैं कह रहा हूं जाओ जाओ मुझे अभी नहीं जाना। मेरे साथ कुछ सामान तो नहीं पर कुछ लोग आ रहे है और यमराज हंस पड़ा बोला के उन्होंने पैसे खर्च किए हैं। वो विमान से आयेंगे तेरी जैसे रेडे पर थोड़ी आयेंगे कहते सुबह का सपना सच होता है पर अभी तो रात के डेढ़ बज रहे है ©Deep Bawara #Nojoto #yqdidi #yqbaba #yqaestheticthoughts #YourQuoteAndMine #quotes #सपना