अपनी यादों के शहर से रोज़ाना, उसकी तस्वीरों को हटा देते हैं हम............ इस दिल उस शख़्स से जुड़े हुए, हर नाम-ओ-निशान मिटा देते हैं हम.......... हर रोज़ हम करते हैं खुद से वादा, कि उसको अब भूल जाएंगे हमेशा............ मगर जब वो आती है हमारे सामने, तो उसे देखकर मुस्कुरा देते हैं हम............. ©Poet Maddy अपनी यादों के शहर से रोज़ाना, उसकी तस्वीरों को हटा देते हैं हम............ #Town#Memories#Pictures#Heart#Name#Promise#Forget#Smile.........