Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर पूनम की रात चला आता है वो मिलने झरोखे से झां

हर पूनम की रात 
चला आता है 
वो मिलने 
झरोखे से झांक 
मेज पर रखी 
डायरी पढ़ता है 
जिसमे लिखे है 
"प्रेमी" ने अपने भाव 
हवा के झोंके से 
पलटता है वो 
एक एक पृष्ठ 
और शब्दों में छिपे 
सारे भावो को 
वो पढ़ लेता है 
फिर एक तेज झोंके से 
बंद कर देना चाहता है 
वो प्रेमी की प्रेममाला 
परन्तु मध्य में रखी कलम 
उसे रोक देती है 
और देती है आमंत्रण 
पूनम की रात को पुनः आने का 
औढ़ा अपनी रजत चादर 
लौट जाता है वो 
अगली पूनम की रात 
को आने को 

प्रतिक सिंघल "प्रेमी" #पूनम_की_रात #डायरी #प्रेम_के_भाव #प्रेममाला #कलम #रजत #प्रेम #प्रेमी 

" पूनम की रात "

#MoonHiding
हर पूनम की रात 
चला आता है 
वो मिलने 
झरोखे से झांक 
मेज पर रखी 
डायरी पढ़ता है 
जिसमे लिखे है 
"प्रेमी" ने अपने भाव 
हवा के झोंके से 
पलटता है वो 
एक एक पृष्ठ 
और शब्दों में छिपे 
सारे भावो को 
वो पढ़ लेता है 
फिर एक तेज झोंके से 
बंद कर देना चाहता है 
वो प्रेमी की प्रेममाला 
परन्तु मध्य में रखी कलम 
उसे रोक देती है 
और देती है आमंत्रण 
पूनम की रात को पुनः आने का 
औढ़ा अपनी रजत चादर 
लौट जाता है वो 
अगली पूनम की रात 
को आने को 

प्रतिक सिंघल "प्रेमी" #पूनम_की_रात #डायरी #प्रेम_के_भाव #प्रेममाला #कलम #रजत #प्रेम #प्रेमी 

" पूनम की रात "

#MoonHiding