Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुटिल सबको समझे कुटिल, सरल सबको सरल अमृतपान भी कर

कुटिल सबको समझे कुटिल, सरल सबको सरल
अमृतपान भी कर ले,फिर भी सांप छोड़ता जहर।

धन कमाओ जरूर, पर न खोवो अपना विवेक
मकसद अपना साधने,जुड़ जायेंगे आपसे अनेक।

मत चूको कभी भी जीवन मे,ज्ञान बड़ाने के अवसर
अवसर उनको मिल ही जाते, जो रहते सदैव तत्पर।

धन से बड़ता ऐश्वर्य, पर बड़ नहीं सकती इससे अक्ल
ज्ञानी सबको ताड़ लेते,केवल देखकर उनकी शक्ल।

©Kamlesh Kandpal
  #Dohe