Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने जीवन में हम सपनें बहुत देखते है लेकिन हमारे क

अपने जीवन में हम सपनें बहुत देखते है
लेकिन हमारे कर्म उन्हें श्रेष्ठ बनाते है 
समय कभी हमारे अनुकूल तो अभी प्रतिकूल होता है 
कभी ख़ास तो कभी आम रहता है 
लेकिन समय बहुत बलवान है 
हमारे किये कर्मो का फल देर सबेर हमें देता ही है 
कोई मंज़र खुशगवार तो कोई फ़साना नागवार रहता है 
जज्बातों की बात, कभी हालातो का वार होता है 
बस सब वक़्त वक़्त की बात है

©Shikha Srivastava
  #wakat #वक्त #Samy #समय