Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े बुजुर्ग कह गए कि झूठ के पैर नही होते , लगता है

बड़े बुजुर्ग कह गए कि झूठ के पैर नही होते ,
लगता है झूठ ही कह गए ।
मैं बताता हूं झूठ के पैर होते हैं 
और वो उन पैरों से चलता ही नहीं 
कोशिश करता है दौड़ने की 
लेकिन सच से ज्यादा दौड़ नहीं पाता ।
जब तक सच का पता नहीं चलता है 
झूठ इतराता, इठलाता रहता है उसे लगता है 
उसने लोगो को बेवकूफ बना दिया ,
जैसे जैसे सच की परत खुलती है झूठ कुचला जाता है 
और पैदा करता है बोलने वाले के मन मे डर ,गुस्सा ।

©Dr.Govind Hersal  success मोटिवेशनल कोट्स सक्सेस कोट्स 'हिंदी कोट्स' गोल्डन कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स
बड़े बुजुर्ग कह गए कि झूठ के पैर नही होते ,
लगता है झूठ ही कह गए ।
मैं बताता हूं झूठ के पैर होते हैं 
और वो उन पैरों से चलता ही नहीं 
कोशिश करता है दौड़ने की 
लेकिन सच से ज्यादा दौड़ नहीं पाता ।
जब तक सच का पता नहीं चलता है 
झूठ इतराता, इठलाता रहता है उसे लगता है 
उसने लोगो को बेवकूफ बना दिया ,
जैसे जैसे सच की परत खुलती है झूठ कुचला जाता है 
और पैदा करता है बोलने वाले के मन मे डर ,गुस्सा ।

©Dr.Govind Hersal  success मोटिवेशनल कोट्स सक्सेस कोट्स 'हिंदी कोट्स' गोल्डन कोट्स इन हिंदी लाइफ कोट्स