Nojoto: Largest Storytelling Platform

Panchayat शोर अभी चाहूँ ओर है पंचायती चुनाव पकड़ र

Panchayat शोर अभी चाहूँ ओर है
पंचायती चुनाव पकड़ रहा जोर है
सुबह से लेकर होने तक शाम
दौड़ रहे हैं लोग नंगे पाँव
छान रहे हैं गाँव के गाँव 
अभी तो दिखा रहे सबको विकास की राह, 
करते हैं सब बड़ी बड़ी बात, 
जब हो जायेगा इनका काम
नियम कानून को रखकर ताक 
भरेंगे ये भी अपनी जेब
ना कहीं सड़क निर्माण ना होगा कोई अस्पताल
ना ही कहीं शिक्षा की सुविधा;
जब आयेगा फंड का पैसा 
मिल बाट कर खायेंगे सारे भ्रष्ट पंचायत सदस्य विधायक और नेता,.. ;
भैया..! खूब खाओ नहीं करेंगे एतराज
पर हम ग्रामीणों के सुविधा पर भी करो तनिक विचार, 
पांच वर्ष तक तुम अपनी गरीबी दूर करते, हमारे ही दम पर 
खरीदते हौ नोट से वोट और फिर हमपर ही करते हो चोट..! 
ये तो बताओ.. 
क्या तुम अपने ही विकास के लिए
 हर बार बदलते हो गिरगिट की तरह रंग..! 
अरे..! 
पंचायत तो होता है गाँव और ग्रामीण लोगों के 
मुसीबत में काम आने और उनके  
शारीरिक मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए..! 
सच सच बताना आप क्या करते हो ये सब..?? 

शिप्रा पाण्डेय 'जागृति'

©Kshipra Pandey पंचायती चुनाव और उनके भ्रष्ट उम्मीदवार

#Panchayat
Panchayat शोर अभी चाहूँ ओर है
पंचायती चुनाव पकड़ रहा जोर है
सुबह से लेकर होने तक शाम
दौड़ रहे हैं लोग नंगे पाँव
छान रहे हैं गाँव के गाँव 
अभी तो दिखा रहे सबको विकास की राह, 
करते हैं सब बड़ी बड़ी बात, 
जब हो जायेगा इनका काम
नियम कानून को रखकर ताक 
भरेंगे ये भी अपनी जेब
ना कहीं सड़क निर्माण ना होगा कोई अस्पताल
ना ही कहीं शिक्षा की सुविधा;
जब आयेगा फंड का पैसा 
मिल बाट कर खायेंगे सारे भ्रष्ट पंचायत सदस्य विधायक और नेता,.. ;
भैया..! खूब खाओ नहीं करेंगे एतराज
पर हम ग्रामीणों के सुविधा पर भी करो तनिक विचार, 
पांच वर्ष तक तुम अपनी गरीबी दूर करते, हमारे ही दम पर 
खरीदते हौ नोट से वोट और फिर हमपर ही करते हो चोट..! 
ये तो बताओ.. 
क्या तुम अपने ही विकास के लिए
 हर बार बदलते हो गिरगिट की तरह रंग..! 
अरे..! 
पंचायत तो होता है गाँव और ग्रामीण लोगों के 
मुसीबत में काम आने और उनके  
शारीरिक मानसिक और शैक्षणिक विकास के लिए..! 
सच सच बताना आप क्या करते हो ये सब..?? 

शिप्रा पाण्डेय 'जागृति'

©Kshipra Pandey पंचायती चुनाव और उनके भ्रष्ट उम्मीदवार

#Panchayat