Nojoto: Largest Storytelling Platform

राजस्थान के 10 मंडलों में 50जिले हैं जो इस प्रकार

राजस्थान के 10 मंडलों में 50जिले हैं जो इस प्रकार हैं।

बता दें कि राजस्थान में अब 50 जिले होंगे। इस घोषणा से पहले 33 जिले थे। वहीं राजस्थान में अब 10 संभाग होंगे। जानकारी के मुताबिक, 19 जिलों में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर) नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाया गया है। वहीं, अब सीकर, पाली और बांसवाड़ा को नए संभाग होंगे।

©Sp Mahar
  #ChineseAppsBan
#Sp_Mahar
#Sp
#Mahar