दोस्ती का रिश्ता अनोखा होता है रूठने से मनाने तक,लड़ाई से प्यार तक हर एहसास का जायका होता है दोस्ती का मतलब बचपन से सिखाया जाता है हर मोड़ पे दोस्तों का चेहरा दिखाया जाता है हर मोड़ पे जो एक चेहरा हर वक़्त साथ हो उससे ही सच्ची दोस्ती निभाया जाता है जब सब साथ छोड़ दे तो दोस्तों का साथ मिल जाता है तभी तो बेवजह वो ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है क्या बताऊँ दोस्ती की क्या कहानी होती है रोते चेहरे को हँसा दे हर प्रॉब्लम का हल बता दे गलतियों को बताये थोड़ा डाटें मगर अच्छे से समझाए दिल टूटने पर तुम्हारा सहारा बने तुम्हारी हर बकवास को भी गौर से सुने हर दोस्तों की ऐसे ही ज़िंदगानी होती है थोड़ी अलग थोड़ी नयी कहानी होती है। #friendshippoetry#yqbaba#yqdidi#yqhindi#prehappyfriendshipday