Nojoto: Largest Storytelling Platform

"#पेड़ों की व्यथा#" पेड़ हमारी जीवन धारा, करो न इन

"#पेड़ों की व्यथा#"
पेड़ हमारी जीवन धारा, करो न इनको ऐसे नष्ट।
जितना तुम इनको काटोगे, होगा उतना ही ज्यादा कष्ट। 
पेड़ बचाओ, नहीं तो पछताओगे ए मानव,
सांसे छिन जाएगी तेरी, कह रहा हूं बिल्कुल स्पष्ट। 
प्रकृति से जीवन बचता और, मानव क्यों ये नहीं समझता
प्रकृति का दोहन करता बना हुआ है दुष्ट
पेड़ों की है करे तस्कर,  प्रकृति से कर रहा मस्करी
बेच के जंगल जेब भरी होकर इतना भ्रष्ट
पेड़ों से है हरियाली, जीवन में है खुशहाली,
पेड़ नहीं तो बदहाली, न रह पाओगे स्वस्थ 
जितना तुम इनको काटोगे होगा उतना ज्यादा कष्ट
पेड़ों से होता उपचार, पेड़ों से मिलता रोजगार
पेड़ों से होता व्यापार पेड़ नहीं तो सब कुछ नष्ट
जितना तुम इनको काटोगे होगा उतना ज्यादा कष्ट
जरूरतें पूरी करता सारी, सुख हो दुख हो या बीमारी
मुझ पर ही चलवाता आरी, बनकर निर्मम दुष्ट 
जितना तुम मुझको काटोगे होगा उतना ज्यादा
मेरी सब से यही प्रार्थना, मत मुझको तुम व्यर्थ काटना
वरना होगी तुम्हें यातना, करता हूं मैं अलर्ट।
जितना तुम मुझको काटोगे, होगा उतना ज्यादा कष्ट।

©Vijay Vidrohi
  #पेडों_की_व्यथा#
मेरी बेटी की विनती
पेड़ बचाओ मनुष्य
vijayvidrohi8791

Vijay Vidrohi

New Creator
streak icon14

#पेडों_की_व्यथा# मेरी बेटी की विनती पेड़ बचाओ मनुष्य #कविता #पेड़ों

214 Views