Nojoto: Largest Storytelling Platform

#4# थोड़ा बहुत बचा हुआ है गांवों में, गामा न भी श

#4#

थोड़ा बहुत बचा हुआ है गांवों में,
गामा न भी शहरी रुख अपना लिया,
भाई भाई ते न्यारा हो गया, घर-कुण्म्बा पाट लिया 
छोड़ दूध दही का खाना ,समोसे पे ध्यान टिका लिया 
सब अपने-अपने में व्यस्त हो गए ,
बुजुर्गो ने भी इकट्ठा होना छोड़ दिया 
बंद होगी बुजुर्गा की हड़ताल,जवानो ने चिलम ठा लिया 
पर क्या फायदा ,वो टेम पुराना था ,जो जा लिया।

कहां गए वो दिन जिनकी आज जरूरत आन पड़ी है
मै कहा जा कर ढूंढू उन दिना को
जिनकी आज एक कहानी बन रही है।
Naresh की कलम ने फरियाद करे वो दिन,
जब समाज नी ,एक परिवार होता था 
लोगों के दिलों में नफरत नही,प्यार होता था 
कहां गए वो दिन, जब एक परिवार होता था !!

©Naresh_Panghal Adv.
  #snowfall  Neha Jain AD Grk Anshu writer अं_से_अंशुमान Priya Gour