"चैन हो तुम" बसा लिया तुम्हे इन आँखों में कि जबसे तुमसे नैन लड़े रही ख़बर ना खुदकी मुझकों तुम तो दिल का चैन हुए कटती नहीं ये रातें मेरी कैसे काटूँ रैन मेरे हर पल रहती आतुर धड़कन तुम तो दिल का चैन हुए आओ कभी इन ख़्वाबों में कुछ लम्हों का वक़्त लिए साथ ज़रा तुम ठेहरों मुसाफ़िर तुम तो दिल का चैन हुए। ©Abhishek Sharma "चैन हो तुम" #ujala