Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम देखना.. ( , विद्यार्थियों को समर्पित...!🇮🇳

तुम देखना..
( , विद्यार्थियों को समर्पित...!🇮🇳


ज़माना जहाँ से थक हार कर लौट आएगा,तुम देखना एक परिंदा,उससे आगे  जाएगा
अगर, मगर, किंतु, परंतु, काश टूट जाएंगे,आत्मबल से अड़चनों के,सभी पाश टूट जाएंगे...✨
तुम देखना,मेहनत तुम्हारी रंग  लाएगी, ,और सँघर्ष भी सफल हो जाएगा
बस हिम्मत से चलते रहिये, ,आज का तप 
उजला कल हो जाएगा.....✨
तुम देखना,माँ बाप की आंखों में चमक होगी,और मायूसी उनकी हट जाएगी
सफलताएं तुम्हारी जब जगमग होगी,निराशा की काली घटाए
सब छँट जायेंगीं....✨
तुम देखना,जीवन मे तुम्हारे बसंत की बहार होगी,सूखा  और पतझड़ अब गुज़र जाएगा
सच होंगे तेरे सपने,और जीवन तेरा संवर जाएगा....✨
तुम देखना,तुम्हारी रातों का जगना सफल होगा
औऱ मीचि मीचि आँखे भी  अब सुकून पाएगी,सब तरफ होंगे चर्चे तुम्हारे
और जनता,तुम्हारे बोल गुनगुनाएँगी ...👌
तुम देखना,कौन, क्या, कैसे, क्यों और कितना  के किस्से 
जड़ से कतई मिट जाएंगे,दुश्मन भी मिलेंगे गले तुझसे
औऱ तेरे मुरीद हो जाएंगे...✅
तुम देखना,तेरा खुद से बातें करना, और
नम आँखों मे जोश भरने की आदत,ऊर्जा बनकर अपनी रश्मि फैलाएगी
सुकून मिलेगा सबको जैसे,संध्या काल में 
मंदिर की झालर बज जाएगी...✨
तुम देखना,यह सब सत्य होता तुम देखोगे
साधना तुम्हारी आराधना बन जाएगी,सब अनुसरण करेंगे तुम्हें
और सलामती तुम्हारी
हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी..हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी...♥️✨


  
                       🌻🌻🌻

©पूर्वार्थ #विद्यार्थी
तुम देखना..
( , विद्यार्थियों को समर्पित...!🇮🇳


ज़माना जहाँ से थक हार कर लौट आएगा,तुम देखना एक परिंदा,उससे आगे  जाएगा
अगर, मगर, किंतु, परंतु, काश टूट जाएंगे,आत्मबल से अड़चनों के,सभी पाश टूट जाएंगे...✨
तुम देखना,मेहनत तुम्हारी रंग  लाएगी, ,और सँघर्ष भी सफल हो जाएगा
बस हिम्मत से चलते रहिये, ,आज का तप 
उजला कल हो जाएगा.....✨
तुम देखना,माँ बाप की आंखों में चमक होगी,और मायूसी उनकी हट जाएगी
सफलताएं तुम्हारी जब जगमग होगी,निराशा की काली घटाए
सब छँट जायेंगीं....✨
तुम देखना,जीवन मे तुम्हारे बसंत की बहार होगी,सूखा  और पतझड़ अब गुज़र जाएगा
सच होंगे तेरे सपने,और जीवन तेरा संवर जाएगा....✨
तुम देखना,तुम्हारी रातों का जगना सफल होगा
औऱ मीचि मीचि आँखे भी  अब सुकून पाएगी,सब तरफ होंगे चर्चे तुम्हारे
और जनता,तुम्हारे बोल गुनगुनाएँगी ...👌
तुम देखना,कौन, क्या, कैसे, क्यों और कितना  के किस्से 
जड़ से कतई मिट जाएंगे,दुश्मन भी मिलेंगे गले तुझसे
औऱ तेरे मुरीद हो जाएंगे...✅
तुम देखना,तेरा खुद से बातें करना, और
नम आँखों मे जोश भरने की आदत,ऊर्जा बनकर अपनी रश्मि फैलाएगी
सुकून मिलेगा सबको जैसे,संध्या काल में 
मंदिर की झालर बज जाएगी...✨
तुम देखना,यह सब सत्य होता तुम देखोगे
साधना तुम्हारी आराधना बन जाएगी,सब अनुसरण करेंगे तुम्हें
और सलामती तुम्हारी
हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी..हर दिल की प्रार्थना बन जाएगी...♥️✨


  
                       🌻🌻🌻

©पूर्वार्थ #विद्यार्थी