Nojoto: Largest Storytelling Platform

"शब-ए-बारात" **************************** दिलों की

"शब-ए-बारात"
****************************
दिलों की दूरियां, मिटाने  की रात है,
रूठे हुये खुदा को, मनाने की रात है,,

रो कर मांगो रब से दुआ ए मग़फ़िरत,
ये गुनाहों से निज़ात, पाने की रात है,,

वादा है रब का ये,उम्मत-ए- रसूल से,
बिगड़ा हुआ मुकद्दर बनाने की रात है,,

दिल से मिटा दो,अपनी बोगज़ व किना,
सज़दे में आज़ अश्क़,बहाने की रात है,,

सदियां है इसमें पिन्हा,इबादत के वास्ते,
ख़ालिक़ से दिल को ,लगाने की रात है,,

हम अहले दिल है, खूब ताज़ीम  करेंगे,
ईश्क़-ए-नबी में दिल,लुटाने की रात है,,

ओवैस करनी की, रब ने खाई है क़सम,
"सानी" ये तेरी क़िस्मत,बनाने की रात है,,

(Md Shaukat Ali "Saani")

©Saani
  #Nojotonews#Nojotourdu #Nojotohindi #ShabeBarat #Poetry