हार जाऊं चंद मैं मुश्किलों से ,ये मेरा वजूद गवारा नही देता, मेरे हौसलों को पतंग बना नभ छूना है, यही दिल मेरा कहता, कहनेवालों के अनेक मुँह हैं सुनो सबकी करो अपने दिल की, दुःखो को पतवार बना,खुशी की नैया में दिल दुख नही सहता, मुश्किलों से घबराना मत,काँटो संग ही खिलता ग़ुलाब हैं, दे जाये जो मात इन मुश्किलों को होता उसी का रूआब हैं, हौसला व धैर्य रख मन मे,मन के पंक्षी को न उड़ने तुम देना, टिकता जो अंत समय तक,आँखों ने देखे जो पूरे होते ख्वाब हैं, सत्य हैं संघर्ष की आग में जो तप जाए,वो कुंदन बन चमकता है, जो नुकीले काँटो के बीच भी वास करे वो सुमन बन महकता हैं, निज को त्यागना ही सर्वश्रेष्ठ कर्म हैं यही कर्मवीर का धर्म है, जल जाता खुद हैं पर रोशन जग को कर वो सूरज बन दहकता हैं, बहा देह का स्वेद सम नीर,बन जा फिर कर्तव्यनिष्ठ व धीर, पग पग पर परीक्षाओं का दौर हैं, दे मात ऐसा बन जा शूरवीर, हो सम्मान तेरे कर्मों का जग में ऐसी सुनहरी पहचान बना ले, कर परोपकार,रख स्नेहिल भाव हृदयमन में बन जा तू धर्मवीर। #khilagulab #competitionsbymanavi #yqdidi #yqbaba #yqquotes #competition #participate Some rules related to new competition ✔Aapko har roz ek topic dia jaega jisme aapko collab krna hai. ✔Time limit: 10:00 pm tomorrow night. ✔No word limit. You can surely write in caption.