जब भी तुम आते हो याद एक सिहरन सी दौड़ती है उस क्षण तन मन में खास क्या सुनोगे कभी बैठ पास उस पल दिल जो कहता बात सुन लेना थोड़ा संयम धर सकुचाये से दिल की अरदास सीधी सरल सी भाषा में तब कह देंगे नयन मेरे तुम से सारे राज़ समझना सारे डरे से मेरे अल्फाज़ जल्दी नहीं सोच-समझ देना जवाब पर देख लेना नज़र भर एक बार शायद मैं वही जिसको तुम करते हो याद! 🌹 #mनिर्झरा #प्रेम #ankbyat #yqhindi #yqdidi #aestheticthoughts #हिन्दीदिवस