Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी तुम आते हो याद एक सिहरन सी दौड़ती है उस क्षण

जब भी तुम आते हो याद
एक सिहरन सी दौड़ती है
उस क्षण तन मन में खास

क्या सुनोगे कभी बैठ पास
उस पल दिल जो कहता बात
सुन लेना थोड़ा संयम धर
सकुचाये से दिल की अरदास

सीधी सरल सी भाषा में तब
कह देंगे नयन मेरे तुम से सारे राज़
समझना सारे डरे से मेरे अल्फाज़

जल्दी नहीं सोच-समझ देना जवाब
पर देख लेना नज़र भर एक बार
शायद मैं वही जिसको तुम करते हो याद!
🌹
 #mनिर्झरा 
#प्रेम 
#ankbyat

#yqhindi
#yqdidi  
#aestheticthoughts 
#हिन्दीदिवस
जब भी तुम आते हो याद
एक सिहरन सी दौड़ती है
उस क्षण तन मन में खास

क्या सुनोगे कभी बैठ पास
उस पल दिल जो कहता बात
सुन लेना थोड़ा संयम धर
सकुचाये से दिल की अरदास

सीधी सरल सी भाषा में तब
कह देंगे नयन मेरे तुम से सारे राज़
समझना सारे डरे से मेरे अल्फाज़

जल्दी नहीं सोच-समझ देना जवाब
पर देख लेना नज़र भर एक बार
शायद मैं वही जिसको तुम करते हो याद!
🌹
 #mनिर्झरा 
#प्रेम 
#ankbyat

#yqhindi
#yqdidi  
#aestheticthoughts 
#हिन्दीदिवस