Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सिस्टर को याद किया नहीं, सोशल मीडिया पर सब स

White सिस्टर को याद किया नहीं,
सोशल मीडिया पर सब स्टोरी डाल रहे ।।
अंतर्मन का पता नही सब।
ऊपर ऊपर रक्षाबंधन चिल्ला रहे ।।
यदि सच में रक्षाबंधन हैं,हैप्पी करना ।
तो देख किसी भी लड़की को,
तुम माल बोलना बंद करो।।
जिसको तुम माल बोल रहे।
वो भी किसी की सिस्टर हैं।।
गर ना कर पायो ऐसा तो,याद रहे।
जाती तुम्हारी सिस्टर भी इन सड़कों पे।।
करोगे सम्मान दूसरे की सिस्टर का ।
तभी सम्मान तुम्हारी बहन भी पाएगी ।।
तुम बोलोगे माल किसी की बेटी को ।
तो तुम्हारी भी माल ही कहलाएगी ।।

©Tarkeshav Sharma
  #raksha_bandhan_2024 #nojohindi #nojato #rakshabandhan #susterlove #bahen #Quote  hindi poetry love poetry in hindi hindi poetry on life Extraterrestrial life poetry in hindi

#raksha_bandhan_2024 #nojohindi #nojato #rakshabandhan #susterlove #bahen #Quote hindi poetry love poetry in hindi hindi poetry on life Extraterrestrial life poetry in hindi #Poetry

162 Views