Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेवजह इल्ज़ाम तुम पर लग जाते है , बिना गलती किए सज

बेवजह इल्ज़ाम तुम पर लग जाते है ,
बिना गलती किए सजा मिल जाती है तुम्हे ,
ऐसे है लोग इस दुनियां में ,बिना सच जाने ,
उठा देते है उंगलियां दूसरो पर ,
अपने को बचाने के लिए ,गिर जाते है इतना ,
भूल जाते है वो, आज नही तो कल ,
सबका आएगा वक्त,
कब तक झूठ का नकाब पहन कर बैठोगे,
कभी न कभी तो आएगा असली चहरा तुम्हारा ,
फिर क्या सफाई दोगे तुम ,
फिर क्या एक और झूठ से बचा पाओगे खुद को तुम।।

©Sandhya Rajak
  #लोगों_की_बातें