Nojoto: Largest Storytelling Platform

The Non-Family Man (भाग-1) (अनुशीर्षक में पढ़े) डि

The Non-Family Man
(भाग-1)
(अनुशीर्षक में पढ़े) डिस्क्लेमर:- कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं, इन्हें अपने ऊपर ना लें, और प्लीज़ मुझे भी इनसे ना जोड़े, जैसा कि आप लोग हर कहानी के बाद करते हैं 😄😄


आज हमारी फैमिली में, अर्थात मम्मी और मौसी का घर जोड़कर, बहुत ज्यादा चहल-पहल थी। माताजी दोपहर का भोज बनाकर अंबानी जी द्वारा दी गई अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सेवा का पूरा लाभ उठाते हुए मौसी से एक फोटो के विषय में चर्चा कर रही थी दरअसल यह फोटो व्हाट्सएप नामक प्रपंची संदेश वाहक द्वारा कहीं से मम्मी को मिली और मम्मी ने इसी संदेशवाहक की मदद से इस प्रपंच को और आगे बढ़ाया और अपनी बहनों तक भी इसे पहुंचा दिया क्योंकि वो सब भी मम्मी की तरह दोपहर में खाली होने के कारण, ऐसी ही चटपटी खबर के इंतज़ार में रहती हैं।

मुझे मम्मी की इन सारी बातों का कोई इल्म नहीं था मगर तभी मेरे भी व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, यह मैसेज मेरी कजन का था उसने भी मुझे उसी फोटो को व्हाट्सएप किया था और तब मैंने देखी वो फोटो।

जिस फोटो के बारे में मैं बात कर रहा हूं दरअसल उस में एक व्यक्ति अपनी कमर 90 डिग्री झुकाए, सिर ऊपर करके मुस्कुराने की कोशिश में और हाथ में फावड़ा लिए खड़ा है, शायद ज़मीन पर मारने के लिए। पड़ोस में पंडित जी बैठे हैं और पूजा का कुछ सामान रखा है। यह शख्स हमारे फैमिली के ऑल टाइम फेवरेट मीम मटेरियल संजू मौसा है। ये हमारे एक बहुत दूर के मौसा हैं मगर कानपुर (जहां मेरी एक सगी मौसी रहती हैं) में रहने के कारण अब उतने दूर के नहीं रहे। और यह तस्वीर उनके नए प्लॉट के भूमि पूजन की है जहां वह 2021 के तात्या विंचू मालूम दे रहे हैं। पीला शर्ट, स्लिम फिट जींस, चपटा बदन और उस पर फॉर्मल शूज तस्वीर देखते ही हंसी तो स्वाभाविक है, मगर फोटो देखते ही मेरे मुंह से पहला शब्द निकला, "चलो फाइनली।"
The Non-Family Man
(भाग-1)
(अनुशीर्षक में पढ़े) डिस्क्लेमर:- कहानी के सभी पात्र और घटनाएं काल्पनिक हैं, इन्हें अपने ऊपर ना लें, और प्लीज़ मुझे भी इनसे ना जोड़े, जैसा कि आप लोग हर कहानी के बाद करते हैं 😄😄


आज हमारी फैमिली में, अर्थात मम्मी और मौसी का घर जोड़कर, बहुत ज्यादा चहल-पहल थी। माताजी दोपहर का भोज बनाकर अंबानी जी द्वारा दी गई अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सेवा का पूरा लाभ उठाते हुए मौसी से एक फोटो के विषय में चर्चा कर रही थी दरअसल यह फोटो व्हाट्सएप नामक प्रपंची संदेश वाहक द्वारा कहीं से मम्मी को मिली और मम्मी ने इसी संदेशवाहक की मदद से इस प्रपंच को और आगे बढ़ाया और अपनी बहनों तक भी इसे पहुंचा दिया क्योंकि वो सब भी मम्मी की तरह दोपहर में खाली होने के कारण, ऐसी ही चटपटी खबर के इंतज़ार में रहती हैं।

मुझे मम्मी की इन सारी बातों का कोई इल्म नहीं था मगर तभी मेरे भी व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, यह मैसेज मेरी कजन का था उसने भी मुझे उसी फोटो को व्हाट्सएप किया था और तब मैंने देखी वो फोटो।

जिस फोटो के बारे में मैं बात कर रहा हूं दरअसल उस में एक व्यक्ति अपनी कमर 90 डिग्री झुकाए, सिर ऊपर करके मुस्कुराने की कोशिश में और हाथ में फावड़ा लिए खड़ा है, शायद ज़मीन पर मारने के लिए। पड़ोस में पंडित जी बैठे हैं और पूजा का कुछ सामान रखा है। यह शख्स हमारे फैमिली के ऑल टाइम फेवरेट मीम मटेरियल संजू मौसा है। ये हमारे एक बहुत दूर के मौसा हैं मगर कानपुर (जहां मेरी एक सगी मौसी रहती हैं) में रहने के कारण अब उतने दूर के नहीं रहे। और यह तस्वीर उनके नए प्लॉट के भूमि पूजन की है जहां वह 2021 के तात्या विंचू मालूम दे रहे हैं। पीला शर्ट, स्लिम फिट जींस, चपटा बदन और उस पर फॉर्मल शूज तस्वीर देखते ही हंसी तो स्वाभाविक है, मगर फोटो देखते ही मेरे मुंह से पहला शब्द निकला, "चलो फाइनली।"