Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात गर खुशी और सुकून की करूं तो... हां मिलता है



बात गर खुशी और सुकून की करूं तो... हां मिलता है तेरे दीदार से मुझे सुकून और खुशी... मिलती है तेरे साथ से इक अजीब सी राहत... मेरी चाहत औरों सी नही है... जो वक्त और परिस्थिति के अनुसार बदलते हो.... मैं तन्हा भी रहूंगा तो तेरे साथ ही रहूंगा... समझ गए न... नही मिलती है यार तनिक भी... रत्ती भर भी खुशी मुझे और कहीं सिवा तेरे साथ के कोई खुशी नहीं... क्यूं कैसे नही पता... पता है जब भी तुम बातें बंद करते हो तो हर चीज़ बंद हो जाता है... नींद भूख प्यास सब गायब... क्यूंकि अब तो तू मेरा अस्तित्व बन चुके हो... अब तेरे आगे ही मेरी दुआएं है और तेरे आगे ही मेरी जन्नत.... और तुम्हे क्या लगता है जो तुम आंखो में आंसू लेकर नहीं बोलते हो वो मुझे समझ नहीं आता... कॉम्प्रोमाइज मत करो... जो दिल में है बोल दो... बस तेरी बात तेरे ही जुबां से सुननी है मुझे.... क्यूं आखिर दुःख में रहना.... मैं अब तो खुद ही ख़ुद का नहीं रहा... बस तेरा हो गया हूं... फना हो गया हूं तुझमें... अब कोई चाहत ही नहीं तेरे सिवा मेरे दिल में.... बस तेरा नहीं तो कुछ भी नहीं...मेरा आसमां जमीं बारिश हवा सब बस तुम... तुम... और तुम... चाहे कुछ भी हो... मुझे कुछ नहीं चाहिए तेरे साथ के अलावा.....

©इक _अल्फाज़@ars
  #love #साथ #बातें #सुकुन #Nojoto