हुस्न तो फ़ना नसीब हो जाएंगा एक दिन, सादगी मोहब्बत की सालो तक रहती हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "फ़ना-नसीब" "fanaa-nasiib" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है नश्वर होना, नष्ट होना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है destined to be mortal. अब तक आप अपनी रचनाओं में नश्वर होना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द फ़ना-नसीब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- बिखर ही जाऊँगा मैं भी हवा उदासी है फ़ना-नसीब हर इक सिलसिला उदासी है