Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात 😞, शायद ह

White फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात 😞,
शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात! 💧आंसुओं का कोई वजन नहीं है 💧😭,
लेकिन इनकी बहुत भारी भावनाएं हैं! 💧आंसू तब नहीं आते जब आपको 😢,
किसी की याद आती है 💔😭,
यह तब आते हैं जब आप 😞💧,
किसी व्यक्ति को मिस नहीं करना चाहते! 😞क्या मिला प्यार में ज़िन्दगी के लिए 💧😞,
रोज़ आंसू ही पिए हैं मैंने किसी के लिए 💔
अदृश्य आँसुओं को पोंछना 😭💧,
सबसे कठिन है 💧,
बस इसे बाहर आने दो! 💔😞

©PATHAN ERFAN
  #wallpaper #Ya #O