ये रंगों सा इश्क़ तेरा दिल को मेरे लुभाए दिल मेरा तेरी ओर ही खिंचा चला जाए तेरे इश्क़ के रंग में ऐसे रंग गए हैं हम तेरे सिवा हमें कुछ और ना नज़र आए ज़िंदगी हमारी तुझ बिन हो गई थी बिलकुल बेरंग तूने आ कर इसमें भर दिए हैं इसमें प्रेम के रंग अब गुज़ारा नहीं मेरा तेरे इश्क़ के बिना ऐसा अनमोल तोहफ़ा हमें मिला कभी ना अब तेरे संग ही ज़िंदगी बिताने का हमारा इरादा है रहेंगे तेरे रंग में रंग के हम ये हमारा तुझसे वादा है #इश्क़_शब्द 10 पंक्तियों में रचना लिखें #शब्द_अनकहे_एहसास #अनकहे एहसास #lovequotes Time period :24hours Plz Don't remove our hashtag