टूट जाऊंगा मैं भी एक दिन पूरी तरह अगर छोड जाओगे तुम मुझे | रहुंगा इस भरी महफिल में लेकिन कभी ढुंढ ना पाओगे तुम मुझे | बस जिंदगी गुजरेगी युहीं मेरी बिना जान के फिर जिंदा कभी कर ना पाओगे तुम मुझे | पछताओगे या नहीं पता नहीं उस वक्त लेकिन पा ना सकोगे उस वक्त तुम मुझे | ©कधी प्रेम कधी विरह #lightning