Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "तुमसे ये दिल का रिश्ता जो जुड़ा है, मेरी ज़िद

White "तुमसे ये दिल का रिश्ता जो जुड़ा है,
मेरी ज़िदगी का बदला हर समा है,
याद आती है तेरी पल-पल,
मेरे दिल को सिर्फ तेरी ही परवाह है।

कैसे तुझे ये बताऊँ मैं,
तेरे बिना जीना अब इक सजा है,
तेरी ही यादों के साएं में,
मेरे दिल को चैन मिला है,
मेरी हर धड़कन में अब तो,
सिर्फ तेरा ही तेरा फलसफा है।

तेरी हर खुशी और गम़ से,
मेरा भी गहरा रिश्ता है,
साथ हर कदम पे देने का,
मेरा तुझसे वादा है,
रखुँगी हरदम ध्यान तेरा,
तुझसे ही तो मेरा नाता है।।"

               'निशा'

©Nisha Malik #lovepoetry ❤️
White "तुमसे ये दिल का रिश्ता जो जुड़ा है,
मेरी ज़िदगी का बदला हर समा है,
याद आती है तेरी पल-पल,
मेरे दिल को सिर्फ तेरी ही परवाह है।

कैसे तुझे ये बताऊँ मैं,
तेरे बिना जीना अब इक सजा है,
तेरी ही यादों के साएं में,
मेरे दिल को चैन मिला है,
मेरी हर धड़कन में अब तो,
सिर्फ तेरा ही तेरा फलसफा है।

तेरी हर खुशी और गम़ से,
मेरा भी गहरा रिश्ता है,
साथ हर कदम पे देने का,
मेरा तुझसे वादा है,
रखुँगी हरदम ध्यान तेरा,
तुझसे ही तो मेरा नाता है।।"

               'निशा'

©Nisha Malik #lovepoetry ❤️
nishamalik5465

Nisha Malik

New Creator