तुझे खोने के बाद सारी खुशियाँ हो दी कभी माफ़ कर वापस आ जाना कैसे समझाऊ की आज भी प्यार है तुझसे बस उलझी हुई हु अपने ही गलतियों से समझ जा ना सुन ले ना तेरे बिना जीना मुंकिन नहीं खो कर तुझे सांस लेना मंजूर नहीं बस लौट आ और इस दुखों की दुनियां से ले जा सुना है तू अब मेरा नहीं किसी और का होने जा रहा है गलतियों की सजा मौत कैसे हुई आ कर देख ले मेरी हालत कैसे हुई किसी और की हो कर भी हो ना सकी तेरे नाम का दिल तेरे नाम से आज भी दड़कते है तुझे लगा होगा मेरा प्यार अब ना रहा मगर कैसे समझाऊ मेरी उलझी जिंदगी का राज भला कैसे बताऊ तुझे दर्द देने की सजा काट रही इसकदर.... काश बता पाती मेरे एक एक दर्द की कहानी सुन ले मेरी प्यार का आवाज लौट आ मेरा हो कर कर दे माफ़ एक दफा और लौट आ और लौट आ... ©prathna behra #regardingsomething