एक निवेदन एक सुझाव कल जो भारत बंद होने वाला है ये अनुसूचित जाति- जनजाति(SC ST) वर्ग का उन्ही के वर्ग यानी कि अनुसूचित जाति-जनजाति(SC ST) के खिलाफ बंद है। कल का बंद SC ST के अमीर वर्ग बनाम इसी SC ST के उन गरीब और वंचित लोगों हितों विरुद्ध है जो आजादी के 70 साल बाद भी दाल रोटी को तरस रहे है। कल के बंद से अगर नुकसान हो रहा है तो वो भी अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का और फायदा होगा तो भी अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो का। क्रीमीलेयर कोटा बनने से अगर आरक्षण का फायदा मिलेगा तो वो SC ST उन गरीबों को मिलेगा जिन्हें आजतक आरक्षण के नाम पर कुछ भी नही मिला है और अगर किसी का नुकसान होगा तो उनका होगा जिन्होंने आरक्षण के नाम पर चार भाइयों की मलाई अकेले ने खाई है। इसलिए बाकी समाजों के विद्वानों से निवेदन है कृपया उड़ता तीर न ले कल का दिन शांति से व्यतीत करें। धन्यवाद ©Shiv~ #dryleaf