तेरे आने से मन बहल जाता है। पल भर के लिए दर्द पिघल जाता है। दो मीठे बोल ही तो सुन लेता मैं, नासूर सा ये ज़ख़्म सहल जाता है। ©Subhash Singh #स्वरचित ठा.सुभाष सिंह, कटनी म.प्र. #YouNme