Nojoto: Largest Storytelling Platform

"Ek Sawal Ek Vichar" A deep thought of my mind,th

"Ek Sawal Ek Vichar"

A deep thought of my mind,that I want to express it today...


जब किसी लड़की को मॉलेस्ट किया जाता है मेंटली ,फिजिकली या सोशली तब उस लड़की की फैमिली उस कल्प्रिट को सजा दिलवाना चाहती है |अपने घर की बेटी के लिए इंसाफ मांगती  है ,वह कानून से न्याय मांगती हैं |पर जब उसी घर का लड़का किसी लड़की के साथ बदतमीजी करता है, उसे मॉलेस्ट करता है तब उसके परिवार वाले सब कुछ भूल कर उसे एक छोटा बच्चा समझ लेते हैं |उसके इस हरकत को वह बस एक गलती का नाम दे देते हैं |और अपनी जान लगा देते है उसे बचाने में |उसे सजा दिलवाने की जगह उसे बचाने की कोशिश करते हैं | 
जब हम अपने घर की बेटी को न्याय दिलवाने में यह नही सोचते कि कल्प्रिट किसी के घर का बेटा है, तो हम किसी और के घर की बेटी को न्याय दिलवाने की जगह अपने घर के बेटों का साथ क्यों देते हैं, जब वह गलत होते हैं ? आखिर ऐसा क्यों ? क्यों हम अपने दिमाग में एक के लिए अलग और दूसरे के लिए अलग कानून बना लेते हैं ? क्यों हम सच का साथ छोड़ अपनी झूठी शान को  कायम करने की कोशिश में लगे रहते हैं? जानती हूं कि यह मुश्किल होगा, पर झूठ का साथ देखकर कब तक हम खुद से नजरे चुराएंगे??

 मैं उन लोगों को बिल्कुल प्वाइंट आउट नहीं कर रही हूं जो सही है, मेरी आवाज बस उन लोगों के खिलाफ है जो कि गलत है|

Think on it!!!
                                                                       ~Bhavya Singh Why?? 
#deepthought #truth #truefact #fightagainstcrime #nojoto #nojotohindi #nojotoengish #indianwriters  Ruchika FAIZ 『A』LAM  Mysterious Girl❤ Diwan G Khushboo Kumari
"Ek Sawal Ek Vichar"

A deep thought of my mind,that I want to express it today...


जब किसी लड़की को मॉलेस्ट किया जाता है मेंटली ,फिजिकली या सोशली तब उस लड़की की फैमिली उस कल्प्रिट को सजा दिलवाना चाहती है |अपने घर की बेटी के लिए इंसाफ मांगती  है ,वह कानून से न्याय मांगती हैं |पर जब उसी घर का लड़का किसी लड़की के साथ बदतमीजी करता है, उसे मॉलेस्ट करता है तब उसके परिवार वाले सब कुछ भूल कर उसे एक छोटा बच्चा समझ लेते हैं |उसके इस हरकत को वह बस एक गलती का नाम दे देते हैं |और अपनी जान लगा देते है उसे बचाने में |उसे सजा दिलवाने की जगह उसे बचाने की कोशिश करते हैं | 
जब हम अपने घर की बेटी को न्याय दिलवाने में यह नही सोचते कि कल्प्रिट किसी के घर का बेटा है, तो हम किसी और के घर की बेटी को न्याय दिलवाने की जगह अपने घर के बेटों का साथ क्यों देते हैं, जब वह गलत होते हैं ? आखिर ऐसा क्यों ? क्यों हम अपने दिमाग में एक के लिए अलग और दूसरे के लिए अलग कानून बना लेते हैं ? क्यों हम सच का साथ छोड़ अपनी झूठी शान को  कायम करने की कोशिश में लगे रहते हैं? जानती हूं कि यह मुश्किल होगा, पर झूठ का साथ देखकर कब तक हम खुद से नजरे चुराएंगे??

 मैं उन लोगों को बिल्कुल प्वाइंट आउट नहीं कर रही हूं जो सही है, मेरी आवाज बस उन लोगों के खिलाफ है जो कि गलत है|

Think on it!!!
                                                                       ~Bhavya Singh Why?? 
#deepthought #truth #truefact #fightagainstcrime #nojoto #nojotohindi #nojotoengish #indianwriters  Ruchika FAIZ 『A』LAM  Mysterious Girl❤ Diwan G Khushboo Kumari
bhavyasingh7659

Bhavya Singh

New Creator