Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिश्तों के भँवर में उलझ कर रह गई है, हम दोनों





रिश्तों के भँवर में उलझ कर रह गई है, 
हम दोनों के प्यार के ज़िदगी की नांव।

दिखता नहीं है कोई किनारा कभी डूबती,
कभी उभरती रहती है ज़िंदगी की नांव।

अनजाना सा हर रिश्ते ने किसी न किसी, 
फरेब का नकाब ओढ़ कर रखा हुआ है। 

समझ नहीं आती किसी भी रिश्ते की 
हकीकत सभी ने चेहरा छुपा कर रखा है।

सच्चाई और विश्वास की पतवार के सहारे 
ही ज़िंदगी की नांव किनारे लग सकती है।

आस्तीन के सांपों से बचाकर ही ज़िंदगी 
की नांव अब डूबने से बचायी जा सकती है।

ज़िंदगी की नांव को यूं ही ना डूबने देंगें,
बनकर खुद ही पतवार नांव पार लगाएंगें।

फंसने ना देंगे किसी भी भंवर में हम इसको,
अपनी नांव के मांझी हम खुद बन जाएंगें।

राहों की मुश्किलों को हटा प्यार निभाएंगें,
मानेंगे न हार हम अपने प्यार को जिताएंगें।

हो चाहे ज़िंदगी में जितना गमों का अंधेरा
प्यार की रोशनी से ज़िंदगी को जगमगाएंगें।

-"Ek Soch"

 🌠💠𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐞𝐧𝐠𝐞 -𝟒💠🌠
#𝐜𝐨𝐥𝐥𝐚𝐛_𝐰𝐢𝐭𝐡_𝐚𝐚𝐩𝐤𝐢_𝐥𝐞𝐤𝐡𝐧𝐢

आज की रचना के लिए हमारा शब्द है 🎈📥
⬇🔻⬇🔻⬇🔻 ⬇ 🔻⬇ 🔻⬇
🎀ज़िंदगी की नाव 🎀
🎗🎗🎗🎗🎗🎗🎗🎗




रिश्तों के भँवर में उलझ कर रह गई है, 
हम दोनों के प्यार के ज़िदगी की नांव।

दिखता नहीं है कोई किनारा कभी डूबती,
कभी उभरती रहती है ज़िंदगी की नांव।

अनजाना सा हर रिश्ते ने किसी न किसी, 
फरेब का नकाब ओढ़ कर रखा हुआ है। 

समझ नहीं आती किसी भी रिश्ते की 
हकीकत सभी ने चेहरा छुपा कर रखा है।

सच्चाई और विश्वास की पतवार के सहारे 
ही ज़िंदगी की नांव किनारे लग सकती है।

आस्तीन के सांपों से बचाकर ही ज़िंदगी 
की नांव अब डूबने से बचायी जा सकती है।

ज़िंदगी की नांव को यूं ही ना डूबने देंगें,
बनकर खुद ही पतवार नांव पार लगाएंगें।

फंसने ना देंगे किसी भी भंवर में हम इसको,
अपनी नांव के मांझी हम खुद बन जाएंगें।

राहों की मुश्किलों को हटा प्यार निभाएंगें,
मानेंगे न हार हम अपने प्यार को जिताएंगें।

हो चाहे ज़िंदगी में जितना गमों का अंधेरा
प्यार की रोशनी से ज़िंदगी को जगमगाएंगें।

-"Ek Soch"

 🌠💠𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐞𝐧𝐠𝐞 -𝟒💠🌠
#𝐜𝐨𝐥𝐥𝐚𝐛_𝐰𝐢𝐭𝐡_𝐚𝐚𝐩𝐤𝐢_𝐥𝐞𝐤𝐡𝐧𝐢

आज की रचना के लिए हमारा शब्द है 🎈📥
⬇🔻⬇🔻⬇🔻 ⬇ 🔻⬇ 🔻⬇
🎀ज़िंदगी की नाव 🎀
🎗🎗🎗🎗🎗🎗🎗🎗