Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ख़ामोश रहूँ या बोल दूँ, मैं तुमसे दिल की बात

White  ख़ामोश रहूँ या बोल दूँ,
मैं तुमसे दिल की बात..!

ख़्यालों में तुम छाई हरदम,
वास्तविकता में हो मुलाक़ात..!

ज़िन्दगी का सफ़र कटता नहीं अब यूँ तन्हा,
हर लम्हा चाहे इश्क़ की सौग़ात..!

इज़ाज़त हो अगर तुम्हारी,
साझा करूँ अपने ख़्यालात..!

दीवानों सी हालत मेरी भटका रही है राह..!
तुम्हें पाने की चाह करे दिल ये हर दिन हर रात..!

हम दोनों की जोड़ी जान-ए-मन थोड़ी थोड़ी,
हो जाएगी जग में देखो एक दिन यूँ विख़्यात..!

झूमे गगन गाए गीत सुहाने,
पुराने दिनों में खो कर अकस्मात्..!

दो दिलों के बंधन में बँधे सदा के लिए,
जज़्बातों को जीत लाये इश्क़ की बारात..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Sad_Status #Izazathoagar
White  ख़ामोश रहूँ या बोल दूँ,
मैं तुमसे दिल की बात..!

ख़्यालों में तुम छाई हरदम,
वास्तविकता में हो मुलाक़ात..!

ज़िन्दगी का सफ़र कटता नहीं अब यूँ तन्हा,
हर लम्हा चाहे इश्क़ की सौग़ात..!

इज़ाज़त हो अगर तुम्हारी,
साझा करूँ अपने ख़्यालात..!

दीवानों सी हालत मेरी भटका रही है राह..!
तुम्हें पाने की चाह करे दिल ये हर दिन हर रात..!

हम दोनों की जोड़ी जान-ए-मन थोड़ी थोड़ी,
हो जाएगी जग में देखो एक दिन यूँ विख़्यात..!

झूमे गगन गाए गीत सुहाने,
पुराने दिनों में खो कर अकस्मात्..!

दो दिलों के बंधन में बँधे सदा के लिए,
जज़्बातों को जीत लाये इश्क़ की बारात..!

©SHIVA KANT(Shayar) #Sad_Status #Izazathoagar