Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हम सब मतदान करें...... लोकतंत्र के पन्नों

White 

हम सब मतदान करें......

लोकतंत्र के पन्नों में अपनी पहचान करें.. 
उठो चलो मेरे साथी हम सब मतदान करें..

जो वयस्क हैं भैया बहनें, नामांकन करवाएँ, 
लोकतंत्र के महायज्ञ में, आहुति देकर आएँ,

 और यही बहकावे में, बिल्कुल कभी न आना, 
सोच समझ के देखो, अबकी बटन दबाना, 

कोई भी चूके न अब, इसका भी ध्यान करें.. 
उठो चलो मेरे साथी, हम सब मतदान करें..

यही हमारा निश्चय है, यही हमारा वादा है 
सच्चा और नेक व्यक्ति चुनने का इरादा है 

अबकी ये मत हमारा सत्य को ही जाएगा 
हम चुनेंगे उसको ही जो देश बनाएगा,, 

भ्रष्ट और हिंसा का जी भर अपमान करें..
 उठो चलो मेरे साथी हम सब मतदान करें..

ये अधिकार हमारा है, हमारी लड़ाई है, 
हम सबके मत से ही, इस देश की भलाई है, 

तुम भी तो समझो और सबको बतलाओ, 
अब मतदान करने को सब आगे आओ, 

हाथ जोड़ मिलकर सब, देश का सम्मान करें.. 
उठो चलो मेरे साथी, हम सब मतदान करें..

©Shivkumar
  #election_2024 #election #electiontime #election2024 #election2025 #election2026 #Nojoto 




हम सब मतदान करें......

लोकतंत्र के पन्नों में अपनी #पहचान  करें..

#election_2024 #election #electiontime #election2024 #election2025 #election2026 Nojoto हम सब मतदान करें...... लोकतंत्र के पन्नों में अपनी #पहचान करें.. #चुनाव #अधिकार

171 Views