Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तुझे निकाल दु इस दिलसे, तो जिंदगी मे बचता क्या

एक तुझे निकाल दु इस दिलसे,
तो जिंदगी मे बचता क्या है।
तुझी से होती है जीने की उम्मीद,
तेरे बगैर मुझे जचता क्या है।
ऐं-वें आग झोंक देती है मुझमे,
मोम हु, तु मुझे समझता क्या है।
तय हो चुका छोड जाना तेरा गर,
यु पलट-पलटकर देखता क्या है।
आँधी-तुफाँ आते-जाते रहेंगे,"जॕक"
मजलूम दिये-सा बुझता क्या है।
कभी तो देना है जवाब सबका,
दुनिया के सवालोंसे बचता क्या है।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #वादाशिकन