Nojoto: Largest Storytelling Platform

heart ये दीये जलते पहले भी थे इन में रौशनी नहीं थी

heart ये दीये जलते पहले भी थे
इन में रौशनी नहीं थी
दिखती थी पर कोई कमी ज़रूर थी
आए तुम इस तरह इन के बीच
उजाला भर गए 
जो दीये सिर्फ जलते थे उन में प्रकाश भर गए 
मुस्काए जब, इन दीयों में इक आस भर गए
ना कर पाया जो डाला हुआ तेल इन में
आ के तुम इन में जान भर गए

©Dr  Supreet Singh
  #तुम_से_है_रौशन_हर_चिराग