Nojoto: Largest Storytelling Platform

आम आदमी जब किसी की बुराई करता है ; तो वह अज्ञानता

आम आदमी जब किसी की बुराई करता है ;
तो वह अज्ञानता वश, 
मगर जब बुद्धिमान व्यक्ति किसी की बुराई करता है ;
तो उसे पता होता है कि वो बुराई क्यों कर रहा है ।
आम व्यक्ति किसी की बुराई करता है ;
पीठ पीछे या किसी दूसरे व्यक्ति के सामने । 
मगर बुद्धिमान व्यक्ति किसी की बुराएँ नहीं करता है ,
बल्कि उसकी आलोचना करता है एकांत में 
उसे समझाता है एकांत में ले जाके ।

©@Kavi_sushilkumar_Sushil
  सज्जन पुरुष

सज्जन पुरुष #विचार

165 Views