Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर जो सूरज की लाली है वो जीवन का उल्लास है अंधक

दूर जो सूरज की लाली है
  वो जीवन का उल्लास है
अंधकार को हराकर जैसे
सूरज ने परचम लहराया है
शीतल पवन इस जीत को 
हर दिशा में फैला रही है 
नील गगन भी प्रसन्न हो  
जैसे सूरज की अगुवाई कर रहा है
🌹

©Flame Boi DIL SE.....
  #Morning #Suraj #Door #lalimaa #Gagan #aakash #jeet #parcham