⚘⚘ mat lut zamane ko ⚘⚘ जालिमों मत लुटो तुम इतना इस जमाने को गरीब भूख से मर जाऐ घर में ना रहें खाने को लूट लूट घर भरने वालों जागो देख ज़माने को मौत सामने होगी तेरे नहीं आएंगा कोई बचाने को बददुआ मत ले गरीब की जीने दे ज़माने को मत चूस गरीब का लहू मत भर अपनें तहखाने को वो सबको देखता है देखता है वो सारे ज़माने को जिस दिन उसकी निगाहें घुम गयी तरसेगा दाने दाने को नहीं आएगा कोई तुझे बचाने को ©Mukesh Tyagi जालिमों मत लुटो तुम इतना इस जमाने को #WritersSpecial