White मन की शांति यह जानने से आती है कि यह भी बीत जाएगा और अच्छी प्रगति अच्छी आदतों से होती है. खुशी, सच्चा सुख, एक आंतरिक गुण है, यह एक मानसिक अवस्था है. अगर आपका मन शांत है, तो आप खुश हैं. आंतरिक शांति से मनुष्य स्वयं के जितना करीब आता है, दिमाग भी उतना ही करीब आता है. ©Jyotilata Parida #love4ever💞# मन की शांति की लिए #True_line