Nojoto: Largest Storytelling Platform

बाप ने उसके लिए हर जरूरत को दबा दिया। खाना उसको खि

बाप ने उसके लिए हर जरूरत को दबा दिया।
खाना उसको खिला के खुदको
बिना खाने के ही सुला दिया।
उसकी खुशी के लिए अपनी इक इक पसीने की बूंद को यूहीं लुटा दिया।
खुद को मुसीबतों में रख के बड़ा किया।
सह लीं उसके लिए पूरे गांव की बातें
लेकिन बिना कुछ सोचे समझे उसे उसके प्यार से मिला दिया। 
मां बाप की दुआओं ने ही उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा दिया।
जब आई उसकी कमाने की बारी
तो उसने मां बाप को ही वृद्ध आश्रम का रास्ता दिखा दिया।
वाह री किस्मत तूने भी क्या दिन दिखा दिया।
ए परमात्मा तू ही बता उन्होंने ऐसा क्या गुनाह किया।
जो उनकी औलाद ने ही उन्हें यूं खून के आंसू रुला दिया। #parents #fathersday #lifeline #trending #lockdown #geetesh_poetry #geetesh #fatherslove
बाप ने उसके लिए हर जरूरत को दबा दिया।
खाना उसको खिला के खुदको
बिना खाने के ही सुला दिया।
उसकी खुशी के लिए अपनी इक इक पसीने की बूंद को यूहीं लुटा दिया।
खुद को मुसीबतों में रख के बड़ा किया।
सह लीं उसके लिए पूरे गांव की बातें
लेकिन बिना कुछ सोचे समझे उसे उसके प्यार से मिला दिया। 
मां बाप की दुआओं ने ही उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा दिया।
जब आई उसकी कमाने की बारी
तो उसने मां बाप को ही वृद्ध आश्रम का रास्ता दिखा दिया।
वाह री किस्मत तूने भी क्या दिन दिखा दिया।
ए परमात्मा तू ही बता उन्होंने ऐसा क्या गुनाह किया।
जो उनकी औलाद ने ही उन्हें यूं खून के आंसू रुला दिया। #parents #fathersday #lifeline #trending #lockdown #geetesh_poetry #geetesh #fatherslove