White आप शायद आप हमसे कुछ यही कह रहे है। अच्छे कर्म करो जब तक खुला है ज़िंदगी का दरवाजा अगर बंद हो गया तो बाद में बहुत पछताओगे, बिना कुछ हासिल किए जो चले गए दुनिया से, तो याद रखना फिर कुछ भी ना कर पाओगे। एक बार चले जाने के बाद चाहकर भी दुबारा फिर से लौट कर ना आ पाओगे। सिर्फ बातें होगी तुम्हारी जहाँ भर में फिर तो बस यादों में ही रह जाओगे.. अगर अच्छे कर्म करके गए जो यहाँ से लोगों की आँखों में आंसू छोड़ जाओगे। सही से जो निभाया अपना किरदार रंगमंच पर, दिलो दिमाग पर अपना नाम छोड़ जाओगे । अभी भी वक्त है देखो संभल जाओ जाओ, वर्ना देखना एक दिन हाथ मलते रह जाओगे। स्वरचित एवं मौलिक #sumitkikalamse ✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत ©SumitGaurav2005 #Ratan_Tata #rip #ripratantata #ratantata #niceman #greatman #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav